Bhaniyawala Rishikesh Four Lane Road Update: भानियावाला–ऋषिकेश के बीच 21 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क का रास्ता बनने को लेकर वन विभाग के द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। वन विभाग में 3000 से ज्यादा पेड़ों के कटान को मंजूरी दी है जिसके बाद मार्च से सड़क बनाने का कार्य शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
वन विभाग ने भानियावाला–ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क के लिए 3,357 पेड़ों को काटने के आदेश दिए हैं जिसके लिए भूमि हस्तांतरण की मंजूरी भी मिल चुकी है। आपको बता दें कि कटने जा रहे पेड़ों में साल,कंजू, रोहणी और हल्दु के पेड़ शामिल है।इस परियोजना के लिए भारत सरकार के द्वारा 700 करोड रुपए से अधिक का बजट मंजूर किया गया है।
इस परियोजना के तहत यातायात की सुविधा में सुधार होगा आपको बताने की परियोजना के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क के साथ ही साथ मोड़ों को सीधा किया जाएगा। साथ ही इससे यातायात के कारण लंबे जाम से भी राहत मिलेगी।

