Bhiksha Nahi Shiksha : भिक्षा नहीं शिक्षा, पौड़ी पुलिस ने बदली 52 बच्चों की किस्मत, लोगों से मांगा सहयोग

पौड़ी पुलिस (Bhiksha Nahi Shiksha) के द्वारा उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति के खिलाफ एक नई पहल शुरू की है। पौड़ी गढ़वाल में शिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के तहत पौड़ी पुलिस के द्वारा 52 बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास किया गया है। जिसकी सहायता से राज्य में भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी से बच्चों को निकाल कर शिक्षा के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी।

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने पूरे जनपद में भिक्षावृत्ति और कचरा बिनने का काम करने वाले 52 बच्चों को पहले चिन्हित किया था, फिर उनके परिवार वालों की सहमति से स्कूल में एडमिशन दिलाकर शिक्षा दिलाने का काम किया है। आपको बता दें की पौड़ी जिले की एडिशनल एसपी जया बलूनी ने भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के एडमिशन कराए जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सभी बच्चों को स्कूल, ड्रेस, बैग, जूते, किताबें और स्टेशनरी बाटी गई है। Bhiksha Nahi Shiksha

स्थानीय लोगों से मांगा सहयोग | Bhiksha Nahi Shiksha

साथ ही उन्होंने बताया की स्कूल जाते समय बच्चे काफी खुश नजर आए हैं। एसपी ने जानकारी दी कि एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर पूरे जनपद में भिक्षा नहीं शिक्षा दो अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत AHTU की टीम भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को चिन्हित कर, शिक्षा दिलाने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने स्थानीय लोगों से पुलिस के इस अभियान में अपना सहयोग देने की अपील की है। Bhiksha Nahi Shiksha

ये भी पढ़े:  Forest Fire Reached Residential Area : रिहायशी इलाकों में पहुंच रही वनाग्नि, 3 मंजिला वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी हिंसा में प्रशासन ने उठाया 1 और सख्त कदम, मुख्य आरोपी के घर पर कसा शिकंजा |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.