हरिद्वार (Haridwar Police Chauki Accident) स्थित पुलिस चौकी में शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई। बस की टक्कर के कारण पुलिस चौकी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि चौकी में तैनात गार्ड के साथ ही 6 यात्री घायल हो गए हैं, हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल, ड्राइवर फरार | Haridwar Police Chauki Accident
आपको बता दें कि यह हादसा नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी में हुआ है। इस घटना में चौकी में तैनात होमगार्ड समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही डबल स्टोरी प्राइवेट वालों बस हरिद्वार जा रही थी जैसे ही बस नारसन बॉर्डर के पास पहुंचे तो बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट को टक्कर मारते हुए बस पलट गई और हादसा हो गया।
हादसे के बाद यात्रियों में चीज पुकार मच गई। हादसे में चौकी में तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए, जिसके साथ ही बस में सवाल कुछ यात्री भी घायल हो गए। हादसे के बाद से ही बस ड्राइवर मौके से फरार है। Haridwar Police Chauki Accident
हादसा होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा बस की छत पर लगी वेंटिलेशन और आगे–पीछे टूटे हुए शीशे के रास्ते से घायल और सभी यात्रियों को बाहर निकल गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया। एसएसआई धर्मेंद्र राठी के अनुसार हादसे की सूचना उनको 112 पर दी गई थी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे और बस को क्रेन की मदद से साइड में किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बस को हमने अपने कब्जे में ले लिया है। Haridwar Police Chauki Accident
यह भी पढ़े |
बाल- बाल टला बड़ा सड़क हादसा, 2 बच्चे घायल