Bird Flue Alert In Dehradun after UP: उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघर में शेर और दूसरे जानवरों के बर्ड फ्लू से हुई मौत के बाद उत्तराखंड पशुपालन विभाग भी सतर्क मोड पर आ गया है। पशु चिकित्सको ने ब्लड सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि देहरादून में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुर्गी फार्म की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि देहरादून में करीब 40 मुर्गी फार्म संचालित किया जा रहे हैं हर फॉर्म में 3 से 5000 मुर्गियों का पालन किया जाता है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य होने के चलते देहरादून में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। देहरादून में 30 बड़े पशु चिकित्सालय और करीब 50 छोटी डिस्पेंसरी को बर्ड फ्लू के संबंध एडवाइजरी जारी की गई है।
सीवीओ की माने तो देहरादून में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सभी डॉक्टरों को सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं। मुर्गी फार्म और गो आश्रय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और सफाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बर्ड फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है।
