उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे के क्षतिग्रस्त (Bolder Fell On Gangotari Highway) होने की खबर सामने आ रही है । गंगोत्री हाईवे में डबरानी के पास भारी भरकम बोल्डर आने से गंगोत्री हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है हाईवे क्षतिग्रस्त होने के बाद घंटे तक यातायात बाधित रहा।
बोल्डर आने से 1 घंटे बंद रहा हाइवे | Bolder Fell On Gangotari Highway
गंगोत्री हाईवे पर गोल्डन गिरने की खबर शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है जहां डबरानी के पास बोल्डर आने से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण करीब 1 घंटे तक हाइवे बंद रहा। आपको बता दें की बात यह रही कोई रहेगी इसकी चपेट में नहीं आया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मशीनरी और मजदूरों की मदद से सड़क से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू किया। Bolder Fell On Gangotari Highway
गंगोत्री हाइवे पर वाहनों को करना पड़ा इंतजार | Bolder Fell On Gangotari Highway
बीआरओ के मजदूरों ने पास ही के एक मैदान पर जेसीबी से कटकर वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया पुलिस की टीम ने सुरक्षा के लिहाज के चलते हर्षिल सहित सॉन्ग देवरानी और सुंदर में सभी वाहनों को रोका हुआ है आपको बता दें की सुविधा के अनुसार वाहनों को धीरे-धीरे कर भेजा जा रहा है। Bolder Fell On Gangotari Highway
यह भी पढ़े |
हल्द्वानी में हुए भीषण हादसे में गई 6 लोगों की जान, घायलों का अस्पताल में जारी इलाज