Bollywood Updates: हाउसफुल 5 में नजर आएगी मजनू भाई और उदय शेट्टी की जोड़ी

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म हाउसफुल (Bollywood Updates) की अगली कड़ी हाउसफुल 5 आजकल खबरों में आ रही है। खबर आई है कि इसके डायरेक्टर साजिद नाडियावाला ने फिल्म की कास्ट के लिए दो और नए किरदार शामिल कर लिए हैं।

इस बार हाउसफुल 5 में दर्शकों को मजनू भाई और उदय शेट्टी की जोड़ी यानी अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी हाउसफुल 5 में देखने को मिलेंगे। Bollywood Updates

मजनू भाई और उदय शेट्टी के साथ आखरी पास्ता भी आएंगे नजर (Bollywood Updates)

एक्टर अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम का खुलासा पहले ही कर दिया गया था। जिनके साथ अब अनिल कपूर और नाना पाटेकर की कॉमेडी जोड़ी भी फिल्म में रंग जमाती नजर आ सकती है। इसी के साथ आपको बता दें कि पिछली सभी हाउसफुल फ्रेंचाइज में आखरी पास्ता का किरदार निभाने वाले चंकी पांडे इस बार भी हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। इससे पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी जिसे मजनू और उदय के नाम से भी जाना जाता है वेलकम के तीसरे भाग यानी वेलकम टू द जंगल में नजर नहीं आए थे। जिसके लंबे समय के बाद अब मजनू भाई और उदय शेट्टी की जोड़ी हाउसफुल 5 में नजर आएगी। Bollywood Updates

यह भी पढ़ें

1455 पदों पर जल्द शुरू होंगे आवेदन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

Leave a Comment