Bomb Blast Threats To CRPF Schools: ईमेल के जरिए देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूल और इंटरनेशनल फ्लाइट इंडिगो के 10 फ्लाइट्स को बम से उड़ने की धमकी दी गई है यह धमकियां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई और भी राज्य के सीआरपीएफ स्कूलों को दी गई है। आपको बता दें जिन स्कूलों में धमकी भरे मैसेज आए हैं उनमें एक हैदराबाद और दो स्कूल दिल्ली के हैं।
दिल्ली रोहिणी धमाके से जुड़े तार
आपको बता दें पिछले दिनों दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था । इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ, जिसके पास धुएं का एक बड़ा गब्बर उठ गया। धमाके के कारण आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए थे, साथ ही घटनास्थल से व्हाइट पाउडर भी बरामद किया गया है जिसे जांच के लिए भेज दिया था।
दिल्ली ब्लास्ट जांच कर रहे जांच एजेंसियों ने धमाके को “मिस्टीरियस ब्लास्ट” कहा है क्योंकि मौके से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए ब्लास्ट में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें
पंतनगर एयरपोर्ट पर मुस्तैद हुई सुरक्षा, 13 मई को मिली थी बम से उड़ने की धमकी, एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट