कैफे मालिक को बीच सड़क पर मारी गोली, योगनगरी से आई चौंकाने वाली खबर

Cafe Owner Murder In Rishikesh: ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र से बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। मुनि की रेती थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने खुलेआम एक कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब नितिन अपने कैफे से लौटकर अपने फ्लैट के नीचे पहुंचे थे। अचानक घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान नोएडा निवासी नितिन देव के रूप में हुई है, जो तपोवन की डेक्कन वैली में रहते थे और वीरभद्र रोड पर उनका खुद का कैफे था। नितिन फ्लैट में अकेले रहते थे और उनके अन्य तीन फ्लैट किराए पर दिए गए हैं। पुलिस को मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हमलावर कैद मिल गए हैं, जिससे जांच में मदद मिल सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

प्रथम दृष्टया पुलिस इस हत्याकांड को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देख रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे के अनुसार हत्या की असल वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। मृतक के परिजन भी सूचना मिलने के बाद ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई है। यह घटना ऋषिकेश जैसे शांत शहर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.