Haldwani: किच्छा में बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार, नवजात समेत 4 की मौत…

Car Accident in Haldwani Kicha Region: हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां तेज बारिश के चलते एक परिवार की कार नहर में समा गई। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

दर्दनाक घटना

आपको बता दें, बुधवार सुबह 7 बजे मंडी समिति के गेट के सामने में किच्छा जा रहे परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर मंडी समिति गेट के सामने स्थित नहर में जा गिरी और कार नहर में समा गई। जानकारी के अनुसार, सुशीला तिवारी अस्पताल से डिलीवरी के बाद परिवार घर लौट रहा था। कार में 6 लोग सवार थे । जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन दिन का नवजात और उसके पिता भी शामिल हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन किच्छा की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एक फायरकर्मी तेज बहाव में बह गया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए उसने कार चालक को बाहर निकाला और खुद भी तैरकर बाहर आया। जिसके बाद, गंभीर रूप से घायल महिला और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर के पास सुरक्षा रेलिंग या संकेतक नहीं थे, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर किनारे सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.