Car Accident In Lacchiwala: उत्तराखंड में हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़े हादसे की खबर सामने आए हैं। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने तीन कारों को टक्कर मारीI टक्कर इतनी जबरदस्त थी के ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में कार दब गई और तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लाची वाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा अभियान चलाए जा चला कर गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया।