उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, 453 करोड़ से बनेंगे 12 नए रास्ते

Central Government Approves Fund For Roads: उत्तराखंड के लिए केंद्र से खुशखबरी सामने आ रही हैI केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा उत्तराखंड को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत 12 कार्यों के लिए लगभग 453.96 करोड रुपए की स्वीकृति मिल गई है।

केंद्र सरकार के द्वारा सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत दिए गए धनराशि का इस्तेमाल उत्तराखंड में 332.99 किलोमीटर सड़क और तीन पुल बनाने में किए जाएंगे। जिसको लेकर केंद्र के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह राशि प्राप्त प्रस्ताव में क्रम में जारी की जाएगी, साथ ही इन योजनाओं के किसी रिवाइज्ड ऐस्टीमेट पर विचार विमर्श नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से अक्टूबर 2024 में 12 परियोजनाओं के लिए CRIF के तहत बजट की मांग की थी, जिस पर अब केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। केंद्र के द्वारा उप सचिव शशि भूषण कुमार के द्वारा संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।

जिलायोजना का विवरणस्वीकृत राशि 
चंपावतकाठगोदाम पंचेश्वर मोटर मार्ग (36 किमी)43.11 करोड़
चमोलीनंद्रप्रयाग से घाट तक 18.55 किमी सड़क चौड़ीकरण35.28 करोड़
ऊधम सिंह नगरखटीमा-मेलाघाट तक 12 किमी मार्ग20.92 करोड़
पौड़ीमरचूला-सराईखेत-सतपुली-पौड़ी मार्ग (67 किमी)57.74 करोड़
अल्मोड़ाथल से सातसिलिंग तक 70 किमी मोटर मार्ग59.51 करोड़
ऊधम सिंह नगरगदरपुर-हल्द्वानी और मानूनगर-हल्द्वानी मार्ग (19.90 किमी)55 करोड़
अल्मोड़ामरचूला से सराईंखेत तक 42 किमी मोटर मार्ग32.24 करोड़
पौड़ीघट्टूघाट से बीरोंखाल तक 30 किमी मोटर मार्ग29 करोड़
हरिद्वारहेतमपुर में पथरी नदी पर 314 स्पान का पुल39.93 करोड़
मंगलौरकोर कालेज मार्ग पर सोलानी नदी पर 268 स्पान का पुल38.13 करोड़
पौड़ीगंगा-भोगपुर के पास बीन नदी में 150 स्पान का पुल23.09 करोड़
ये भी पढ़े:  Medical College Recruitment : 1455 पदों पर जल्द शुरू होंगे आवेदन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.