Chamoli Case Update: चमोली छेड़छाड़ के मामले पर नंदानगर में धारा 163 लागू, बाजार में चक्काजाम, 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज……

चमोली जिले के नंदा नगर में नाबालिक से छेड़छाड़ (Chamoli Case Update) के मामले में धारा 163 की गई लागू। प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 500 लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा।

धारा 163 की गई लागू (Chamoli Case Update)

आपको बता दे कुछ दिन पहले उत्तराखंड के चमोली जिले से नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का बड़ा मामला सामने आया था, जिसके आरोपी को पुलिस द्वारा बिजनौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। मगर अब यह मामला बढ़ता ही चला जा रहा है जिसके कारण आज नंदानगर बाजार क्षेत्र के 200 मीटर की परिधि में प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू की गई है।
जानकारी के अनुसार विवादित स्थल पर तोड़फोड़ करने पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ नंदानगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार के दिन भी करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके चलते अब तक 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा आज भी नंदानगर में चक्का जाम किया गया है। पूरे बाजार को बंद किया गया है। आपको बता दें पुलिस प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को धारा 163 के तहत कहीं भी समूह में खड़े न होने की हिदायत दी गई है। साथ ही पूरे क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी नंदानगर में कैंप लगाकर बैठे हैं।

रविवार के दिन से ही नंदा नगर में चक्काजाम (Chamoli Case Update)

आपको बता दे रविवार को नंदानगर में नाबालिक के साथ अश्लील हरकत की वजह से गुस्साए लोगों द्वारा खूब बवाल किया गया था। जिसकी वजह से गुसाए लोगों ने आरोपी के साथ विशेष समुदाय के लोगों की 7 दुकानों में तोड़फोड़ कर दी थी साथ ही बाजार भी बंद रहा था।
मामले के चलते सोमवार को भी बाजार बंद रहा और वाहनों का भी चक्काजाम किया गया। भारी बारिश होने के बाद भी गांव की महिलाएं और पुरुष ने नंदा नगर पहुंचकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से देखते हुए नंदा नगर क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। Chamoli Case Update

ये भी पढ़े:  World No Tobacco Day 2024 : जानें क्यूं मनाया जाता है वर्ल्ड नो टोबैको डे, इस साल किस थीम पर है आधारित

यह भी पढ़ें

चमोली छेड़छाड़ मामले का सीएम धामी ने लिया संज्ञान, बिजनौर से आरोपी की हुई धरपकड़

जोगीवाला चौक पर लोगों ने किया प्रदर्शन, यातायात बाधित, कट बंद होने से हैं नाराज़

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.