1 मई, बुधवार को (Chardham Traffic Arrangement 2024) आगामी उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2024 के दौरान यातायात को संचालित किए जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था मुख्य उत्तराखंड मुख्यालय में पुलिस द्वारा वीडियो कांफ्रेंस की गई।
कांफ्रेंस में उत्तराखंड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के साथ– साथ सेना नायक एसडीआरएफ और इन सभी जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात के साथ बैठक आहूत कर चारधाम यात्रा के दौरान जनपद प्रभारी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के संबंध में तैयारी की बैठक की गई। Chardham Traffic Arrangement 2024
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा यह निर्देश दिए गए– (Chardham Traffic Arrangement 2024)
- जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालन की तैयारी के लिए यातायात प्लेन का समाचार पत्रों सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार कारण। इसी के साथ जगह-जगह चार धाम यात्रा मार्ग संबंधी साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
- क्षतिग्रस्त मार्गों को समय से सही करने के संबंध में जिला अधिकारी और अन्य विभागों को कार्यवाही पर लगाया जाएगा।
- चार धाम यात्रा में नियुक्त किए गए पुलिस बल को रहने और खाने-पीने की पर्याप्त सुविधा कराई जाएगी। Chardham Traffic Arrangement 2024
- भीड़भाड़ वाले स्थान पार्किंग स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर का सिस्टम स्थापित कर यात्रियों को यातायात की सूचना से लगातार अवगत कराया जाएगा। पार्किंग फुल होने की संभावना से समय के साथ नई पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर उन्हें तयार किया जाए।
- यातायात प्रबंधन हेतु ड्रोन का भी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए और उन्हें जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए।
- सभी जनपद अपने-अपने जनपदों के मुख्य स्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा का ग्रेड बनाकर उसकी सीट को जनपद के कंट्रोल रूम से शेयर करें।
- बाहरी राज्यों से चारों धामों और यात्रा मार्ग पर स्थित होटल ढाबे दुकान आदि पर काम करने वालों एवं घोड़े खच्चर चलाने वालों के समय से शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाए। Chardham Traffic Arrangement 2024
- सभी यात्रा मार्गों पर यात्रा संबंधी जानकारियां और दिशा निर्देश सभी विभिन्न भाषाओं में डिस्प्ले बोर्ड, होर्डिंग लगाई जाए।
- दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और यातायात दबाव वाले इलाकों पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती जाए।
- चारों धामों में कार्मिकों की रोशन में ड्यूटी या लगाई जाए।
- साइबर फ्रॉड में शिकायत के संबंध में जनपद स्तर पर सेल बनाया जाए जिसमें यात्रियों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करते हुए निम्न अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
- गढ़वाल परिषद के सभी जनपदों के यातायात प्रभारी चार धाम यात्रा मार्ग पर सरल यातायात संचालन और यातायात प्रबंधन की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था को भी सम्मिलित किया जाए।
- चार धाम यात्रा के दौरान यात्राओं की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किए जाने की दशा में शिकायत दर्ज करने वाले के बयान उसी समय लिखा जाए, जिससे यात्रियों को अभियोग के संबंध में बयान दर्ज करवाने के लिए बार-बार ना आना पड़े। Chardham Traffic Arrangement 2024