8 मार्च (Chota Kailash) शुक्रवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर पी प्रोग्राम सभा में छोटा कैलाश आदि कैलाश पर्वत में शिव भक्तों का पता लग रहा गुरुवार की रात 12:00 बजे पुजारी जी के द्वारा जलाभिषेक किया जाने के बाद भक्तों के द्वारा भी जल चढ़ाना शुरू हुआ। श्रद्धालुओं के द्वारा गुरुवार रात 12:00 से ही तक दर्शन और पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया था सुबह होते-होते लगभग 40000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। आपको बता दें कि छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि के दिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए।
मंदिर परिसर में जिला पंचायत के द्वारा खिचड़ी भोज और चाय का आयोजन किया गया था तो वही हल्द्वानी और भीमताल के रास्ते पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसार ग्रहण किया। तो वही घनिष्ठ तपस्या करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। Chota Kailash
यातायात व्यवस्था रही धड़ाम | Chota Kailash
भीमताल से आने वाले वाहनों को भटेलिया तक पहुंचने से पहले ही जाम के कारण लगभग चार किमी पैदल चलना पड़ा। यातायात व्यवस्था व्यवस्थित न होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। छोटा कैलास में बनाई गई अस्थाई पार्किंग तक वाहन पहुंच ही नहीं पाए। सड़क के दोनों ओर वाहनों के होने से घंटों जाम की स्थिति बनी रही। Chota Kailash
अध्यक्ष उमेश पलड़िया के अनुसार, पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी ने 20 नाली भूमि पार्किंग के लिए आवंटित की थी। जिसमें अभी तक पार्किंग निर्माण नहीं हो पाया है। समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी वर्ष तक पार्किंग का निर्माण नहीं किया गया तो वह स्वयं से ही पार्किंग निर्माण शुरू कर देंगे।
आदि कैलास विकास समिति भीमेश्वर मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक | Chota Kailash
नगर में स्थित पौराणिक भीमेश्वर मंदिर, हर की पैड़ी नौकुचियातल, कैचुला देवी, रामलीला मैदान के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की। सुबह से ही शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई। नगर में जगह- जगह भंडारे हुए। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़े |
वनखंडी महादेव मंदिर में सीएम धामी ने की अर्चना, आगामी चुनाव में जीत का किया दावा |