CM Dhami 48th Birthday: दिव्यांग बच्चों के साथ सीएम धामी ने मनाया जन्मदिन, टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

CM Dhami 48th Birthday: देश के सबसे युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य की जनता की ओर से जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्म दिवस है। इस अवसर पर सीएम धामी ने देहरादून से टपकेश्वर मंदिर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने महादेव से सभी राज्य वासियों के सुख–समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का लिया आशीर्वाद | CM Dhami 48th Birthday

अपने जन्म दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने पोस्ट करते हुए लिखा के “उत्तराखंड के नवनिर्माण का जो सपना हमने मिलकर देखा है उसे पूरा करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं और सशक्त उत्तराखंड की दिशा में आज के दिवस पर जनता के द्वारा मिले असीम स्नेह और आशीर्वाद मुझे जीवन ऊर्जा प्रदान करेगा। हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि ड्रग फ्री देवभूमि का जो संकल्प सरकार के द्वारा लिया गया है उसमें प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी बने और अपने स्तर से जितना हो सके आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आ जाएं।”

सीएम धामी के जन्म दिवस के अवसर पर बीजेपी के नेताओं के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा “राज्य में बड़े-बड़े बदलाव लाने के लिए हमेशा आगे रहने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिए।” CM Dhami 48th Birthday

ये भी पढ़े:  विलुप्त होते चीतों की मौत का सिलसिला जारी, 1 साल में गई 10 चीतों की जान | Extinct Leopard died In Kuno National Park

दिव्यांग बच्चों के साथ सीएम धामी ने मनाया जन्मदिन | CM Dhami 48th Birthday

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्म दिवस पर मिली शुभकामनाओं का सभी का आभार जताया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जन्म दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित एन.आई.बी.एच में दिव्यांग बच्चों से भेंट करने पहुंचे जहां उन्होंने केक काटा और मिठाइयां वितरित की। CM Dhami 48th Birthday

यह भी पढ़े |

पीएम मोदी सहित सीएम धामी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, जाने किस पड़ोसी देश में गणपति यात्रा पर हुआ हमला

केदारनाथ के आपदा प्रभावित व्यवसायियों को मिलेगी 9 करोड़ रुपए की राहत, मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी…..

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.