सीएम धामी ने दी खटीमा को बड़ी सौगात, मुक्केबाजों को मिलेगी आधुनिक…..

CM Dhami Approves Boxing Academy: खटीमा स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी की स्थापना को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा स्वीकृति मिल गई है। खटीमा को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है।

आपको बता दें कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सीएम धामी के द्वारा यह घोषणा की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11 फरवरी को उधम सिंह नगर के चकरपुर स्टेडियम में 38 वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंब प्रतियोगिता के अवसर पर घोषणा की थी।

उधम सिंह नगर में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी को अनुमति मिलने से उत्तराखंड के मुक्केबाजों को एक नई दिशा मिलेगी। यह एकेडमी उभरते हुए खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और मुक्केबाजी में हुनरमंद बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.