राज्य के (Dearness Allowance) सवा तीन लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को मुख्य मुख्यमंत्री धामी ने तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारी के DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने DA के फाइनल रूप को वित्त विभाग को भेज दिया है जिसे जल्द ही विधिवत आदेश जारी किया जाएगा।
डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर होगा 46% डीए । Dearness Allowance
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंजूरी मिलने के बाद अब यह डीए जुलाई 2023 से माननीय होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ट अधिकारी ने डीए (Dearness Allowance) को मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। वर्तमान में कार्मिकों को 42% दिए मिल रहा है इसके बाद अब डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर यह है 46% हो जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4% के बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर साल भर में लगभग 500 करोड रुपए का अधिक आर्थिक भार बढ़ेगा। आपको बता दें कि डीए एरियर के भुगतान का फार्मूला भी तैयार किया जाना। है कितना धन जीपीएफ में जमा होगा और कितना कर्मचारी को नगदी के रूप में मिलेगा, इस बात को वित्त विभाग तय करेगा।
यह भी पढ़े |
कैबिनेट के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मुहर, जाने धामी कैबिनेट के सभी अहम फैसले |