सीएम धामी ने केदार घाटी को दी बड़ी सौगात, 14 महत्वपूर्ण घोषणाएं में शामिल कई मोटर मार्ग निर्माण कार्य

CM Dhami Big Announcement: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा केदारनाथ यूप चुनाव से पहले केदारनाथ विधानसभा को बड़ी सौगातें दी गई हैI सीएम धामी ने रविवार को रुद्रप्रयाग डर से लौट के बाद थाने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए 14 कई महत्वपूर्ण विषय घोषणाएं की है। आपको बता दें कि केदारनाथ घाटी सहित पूरे जनपद के लिए सीएम धामी ने 25 घोषणाएं की हैं, इन 14 घोषणाएं समेत अब कल 39 घोषणाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है।

सीएम धामी ने केदार घाटी को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादे को पूरा करते हुए केदार घाटी समेत तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी कई विकास योजनाओं की घोषणा की है। आपको बता दें कि विधानसभा की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ के विधायक का पद खाली है। केदारनाथ विधानसभा की जनता से वादा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि “जब तक केदारनाथ विधानसभा का कोई विधायक नहीं बनता तब तक मैं खुद विधायक बनकर केदारनाथ विधानसभा का काम करूंगा।”

महत्वपूर्ण घोषणाएं में शामिल कई मोटर मार्ग निर्माण कार्य

सीएम सचिव विनय शंकर पांडे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीएम धामी के द्वारा रुद्रप्रयाग के लिए की गई 25 घोषणाओं के अलावा 14 अन्य घोषणाओं को भी मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है 14 अन्य घोषणाओं में मणिगुहा में नंदाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हुए धौनिक तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण, मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मंदिर तक 3 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, बासवाड़ा जलई किरधू गौर (अगस्तमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग निर्माण कार्य सहित कई घोषणाएं शामिल है।

यह भी पढ़ें |

CM Dhami vows strict action against Corruption: Two Officials arrested for Bribery in Uttarakhand

Leave a Comment