CM Dhami Conduct Meeting: 1 अगस्त गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग में समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही सीएम धामी ने कहा कि सड़कों के निर्माण में बजट की कोई कमी नहीं आएगी I उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग पर ध्यान दिया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सड़क निर्माण संबंधी सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर मानसून के बाद हर साल 30 सितंबर से निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और आपदा के दौरान अवरोध हो रही सड़कों की अभिलंब सुचारु करने के भी निर्देश दिए। CM Dhami Conduct Meeting साथ ही सीएम धामी ने सड़क मरम्मत के लिए अधिकृत कराई गई जेसीबी पर जेसीबी व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने, पर्वतीय क्षेत्र में सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर के साथ पेड़ लगाने, सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर, साइनेज और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।
सड़कों के निर्माण में नहीं होगी पैसों की कमी | CM Dhami Conduct Meeting
सीएम धामी ने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदारों तथा जे.सी.बी ठेकेदारों के लंबित देयकों का अविलंब भुगतान के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी के लिए सड़कों के निर्माण में तेजी लानी होगी। इसके लिए टेंडर एवं डी.पी.आर. तैयार करने में तकनीकी दक्षता का प्रभावी उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बनने वाली सड़कों पर भी समय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ट्रॉली पर आवाजाही की निर्भरता कम करने के लिए सीएम ने इन स्थानों पर मोटर व पैदल पुलों के निर्माण में तेजी लाने पर भी जोर दिया।
प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग पर दिया जाए ध्यान | CM Dhami Conduct Meeting
सीएम ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड़ के तैयार होने के बाद देहरादून शहर पर बढ़ने वाले यातायात के दबाव की चुनौती का सामना करने के लिए रिंग रोड सहित शहर की प्रस्तावित अन्य सड़कों एवं एलिवेटेड रोड की योजना पर तेजी से कार्य किया जाए। सीएम ने पी.एम.जी.एस.वाई. की सड़कों की मरम्मत में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए स्पष्ट गाइडलाइन तैयार की जाए. सीएम ने कहा निर्माण कार्यों से इकोलॉजी के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग पर ध्यान दिए जाए। CM Dhami Conduct Meeting
यह भी पढ़े |
आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवान, सीएम धामी ने जताया दुख