भू-कानून को लेकर सीएम धामी के निर्देश, बड़े स्तर पर हो जन सुनवाई | CM Dhami Instructions For Land Law

सीएम धामी ने भू कानून (CM Dhami Instructions For Land Law) के चलते हुए उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश देते हुए कहा की भू कानून के लिए बनाई गई कमेटी बड़े पैमाने पर सुनवाई करें। विशेषज्ञ और कई क्षेत्रों से जुडो जुड़े लोगों की भी रैली कानून के लिए भी केंद्रीय कृत व्यवस्था के तहत गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को भी जान सुनवाई में शामिल किया जाए।

सीएम धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि समिति सुझाव के आधार पर तेजी से ड्राफ्ट बनाए। राज्य सरकार की ओर से भी सभी निर्णय राज्य के हित में लिए जा रहे हैं और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जो राज्य के हित में है, वही सर्वोपरि होगा सरकार उसी दिशा में निरंतर काम करेंगी।

कृषि जमीन क्रेता की बढ़ी संख्या | CM Dhami Instructions For Land Law


राज्य में लगातार बाहरी राज्यों के लोगों के द्वारा कृषि भूमि खरीदने के संख्या में इजाफे का मुद्दा उठा रहा है, जिसको देखते हुए पहले भी राज्य में भू कानून बनाने के लिए सुभाष कुमार की समिति गठित की गई थी इस समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट भी सौंप थी इस रिपोर्ट से अब नया प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसके बाद भू कानून पर नए साल में अहम फैसला भी लिया जा सकता है।

जमीन खरीदने से पहले बताना होगा मकसद | CM Dhami Instructions For Land Law


राज्य में देर रोक–टोक खरीदी जा रही जमीन को लेकर पिछले साल मई में सीएम धामी ने कैबिनेट में निर्णय लिया था कि राज्य में जमीन खरीदने वाले की पहले बैकग्राउंड और मकसद की जांच होगी। उसके बाद ही जमीन खरीदने की अनुमति दी जाएगी तब सीएम धामी ने कहा था कि प्रदेश में अब जमीन खरीदने वालों को पूरी पृष्ठभूमि जांचने के बाद ही जमीन खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए अध्यादेश लाने की भी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े |

“Ambe Cine” पर दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, राज्य का पहला ओटीटी हुआ लॉन्च |

Leave a Comment