CM Dhami Meet PM Modi : दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, कई परियोजनाओं पर की चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली (CM Dhami Meet PM Modi) में प्रधानमंत्री कम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी साथी उन्होंने पीएम मोदी को महासू देवता मंदिर की प्रतिकृति और बद्रीनाथ धाम की प्रसाद सामग्री के साथ शाल भी भेंट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कम धामी ने जो अनुसार बाबर क्षेत्र में स्थित महासू देवता मंदिर क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने के लिए चर्चा की इसके साथ ही राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों और सामरिक दृष्टिकोण को देखते हुए अधिसूचित नियम 2017 की व्यवस्था को यथावत रखने का अनुरोध किया।

कई परियोजनाओं पर की चर्चा | CM Dhami Meet PM Modi

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलकनंदा, भागीरथी और सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं से जुड़ी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित विशेषज्ञ समिति 2 की अंतिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के साथ पुनर्समीक्षा करने के लिए भी अनुरोध किया। CM Dhami Meet PM Modi

टनल परियोजनाओं के लिए किया प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध | CM Dhami Meet PM Modi

सीएम धामी ने Integrated Manufacturing Cluster खुरपिया के अनुमोदन, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति, प्रस्तावित ज्योलिकांग -वेदांग पांच किमी, सीपू-तोला 22 किमी और मिलम-लैपथल 30 किमी टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध भी किया।

इसके साथ ही मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास एवं मंदिर मार्गों को दो लेन करने के लिए एक हजार करोड़ रूपए की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया। CM Dhami Meet PM Modi

ये भी पढ़े:  हल्द्वानी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, हालत लिया जायेजा, सीएम धामी को करेंगी बयां | Chief Secretory In Haldwani

यह भी पढ़े |

अल्मोड़ा वानग्निकांड में सीएम धामी ने उठाया सख्त कदम, 2 अधिकारी किए सस्पेंड

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.