सीएम धामी और पीएम मोदी ने दी महिला दिवस की बधाई, राज्य में महिलाएं बनेंगी……

CM Dhami On International Women Day 2025: आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक थीम तय की जाती है। इस वर्ष की थीम एक्सिलरेट एक्शन तय किया गया है। हर वर्ष इस दिन महिलाओं के द्वारा विश्व को दिए गए योगदान को याद किया जाता है और उनको सम्मानित किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी है। सीएम धामी ने पोस्ट कर मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

आपको बता दें कि महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड में नई योजना शुरू की जा रही है जिसके तहत महिलाओं को ई-रिक्शा, ई–ऑटो और आई स्कूटी चलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद उन्हें सड़कों पर उतर जाएगा। इस योजना का नाम पायलट प्रोजेक्ट रखा गया है जिसके तहत महिलाओं को ड्राइवर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े:  उत्तराखंड की लोकगायिका Coke Studio Bharat में भिखेरेंगी सुरों का जादू | Uttarakhand Folk Singer In Coke Studio Bharat Season 2
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.