CM Dhami took cognizance of the Nainital rape case: नैनीताल में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले का संज्ञान खुद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है। सीएम धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी के परिवार से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया।
डीएम और एसएसपी को किया निर्देशित
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बड़ा फैसला लेते हुए सीएम धामी ने पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार के द्वारा लिए जाने की जानकारी दी है।
सीएम धामी के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद नैनीताल के डीएम वंदना सिंह और एसपी प्रहलाद मीणा ने पीड़ित किशोरी को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं, ताकि किशोरी का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

