Congress March to CM’s residence over UKSSSC paper leak: उत्तराखंड में बहुचर्चित UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में आज कांग्रेस के द्वारा सीएम आवास कुछ करेगी। हाई कोर्ट की सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस सीएम आवास का घेराव कर सकती है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। इसके बाद सभी कार्यकर्ता मिलकर सीएम आवास कोच करेंगे। इस दौरान सीएम आवास घेराव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के द्वारा सीएम आवास कोच करने की तीन प्रमुख मांगे रखी जा रही है जिनमें पेपर लीक की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने, UKSSSC अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त करने और लीक पेपर परीक्षा को कैंसिल कर नई परीक्षा तिथि की घोषणा करना शामिल है।
