Cooperative Society Election Date Update: उत्तराखंड के सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण विभाग की ओर से सहकारी समितियां प्रबंधन, कमेटी, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है। 18 मार्च को प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के चुनाव किए जाएंगे तो वही 19 मार्च को सभापति उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुनाव किए जाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट के आदेशों के बाद चुनाव स्थगित किए गए थे चुनाव की तारीख के बारे में जानकारी देते हुए सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंस दत्त पांडे ने बताया कि जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे निर्विरोध निर्वाचन को छोड़कर अन्य चुनाव रद्द किए गए हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिनके नाम नहीं सूची में शामिल नहीं है करीब डेढ़ लाख सदस्य चुनाव नहीं कर पाएंगे। अन्य सीटों पर जिनमें पूर्व में चुनाव हुए थे अब उनमें नए सिरे से चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।