CS Radha Raturi Issues Notification: रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी की है, जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल के पद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह संभालेंगे।
आपको बता दें कि बीते रविवार पत्रकारों से बातचीत करते समय प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया था जिसके दो दिन बाद अब राज्यपाल के आदेश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी की है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना सोमवार रात को जारी की। अगले आदेश आने तक प्रेमचंद अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं संभालेंगे। आपको बता दे की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पास की शहरी, विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्य मंत्री के पद थे।
प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद धामी कैबिनेट में पांच कुर्सियां खाली हुई है, जिसे भरने के लिए सरकार को कड़ी मशक्कत करनी होगी। राजनैतिज्ञ विशेषज्ञों की माने तो धामी सरकार के द्वारा खाली हुई पांच कुर्सियों को भरना एक बड़ी चुनौती साबित होगी।