Dead Body Found In Champawat: उत्तराखंड के चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीते 3 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई है। चंपावत के लोहाघाट के जनकांडे तीन दिन बाद पोखरी के पास जंगलों से बरामद हुआ।
आपको बता दें कि लापता युवक जिसकी पहचान सचिन मेहरा, उम्र 25 साल, पुत्र प्रेम सिंह बाइट 27 मार्च की रात से लापता था, जिसके बाद युवक के घर वालों ने उसकी काफी तलाश की। कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद शनिवार 29 मार्च की सुबह ग्रामीणों के द्वारा पोखरी के पास सड़क से नीचे जंगल में सचिन का शव बरामद हुआ। शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
ग्रामीणों के द्वारा सचिन का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले की जानकारी देते हुए लोहाघाट के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर सबूत को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।