Dead Body Found In Haldwani : उत्तराखंड के हल्द्वानी से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैI हल्द्वानी स्थित मछली बाजार, गांधीनगर नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि यह शव काफी पुराना है।
शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। शव के मिलने की सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पूरे मामले की जानकारी देते हुए को नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते हैं पुलिस और फोरेंसिक की टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कर्म का पता चल पाएगा।