वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे Defence Minister, जानिए और कौन-कौन करेंगे शिरकत |

हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Defence Minister) में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन समारोह में भाग लेने के लिए आज Defence Minister राजनाथ सिंह हरिद्वार पहुंचे। महर्षि दयानंद सरस्वती की 220 जयंती पर गुरुकुल कांग्रेस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है।

23 दिसंबर से शुरू हुआ था महाकुंभ


23 दिसंबर को महाकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे थे। दूसरे दिन भारत के संस्कृति की वर्तमान चुनौतियां स्वामी दयानंद एक समाधान विषय पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस दौरान केंद्रीय कानून एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे Defence Minister


3 दिन तक चले इस महाकुंभ में करीब 700 से ज्यादा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। आपको बता दें कि आज महाकुंभ के समापन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मलिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, शांतिकुंज प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Comment