14 वर्ष की किशोरी को भगाने वाले युवक कुल्लू से गिरफ्तार, पुलिस ने परिजनों को सौंपी….

Dehradun Police Arrested Young Man: देहरादून से किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना सामने आ रही है। जहां सहसपुर से किशोरी को पहले फुसलाकर घर से भागकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस के द्वारा हिमाचल की कुल्लू से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

14 वर्ष की किशोरी को भगाने वाले युवक कुल्लू से गिरफ्तार

आपको बता दें कि यह मामला सहसपुर थाने का बताया गया है किशोरी के पिता ने बीते 7 सितंबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उनकी 14 साल की नाबालिक बेटी को विशाल पुत्र सतीश और उसका साथी परवेज पुत्र वारिश बहला फुसलाकर भाग कर ले गए थे। एसएसपी ने घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए थे।

पुलिस ने परिजनों को सौंपी किशोरी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम के द्वारा मुख्य आरोपी विशाल उम्र 22 वर्ष निवासी सहारनपुर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से कब्जे में लिया गया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े |

भाई को बचाने चक्कर में बहीं 2 बहने, रेस्क्यू जारी, गीता कुटीर में स्नान करने गए थे बच्चे

ये भी पढ़े:  जानिए छोटी दिवाली मनाने का विशेष महत्व, क्या है नरक चतुर्दशी से जुड़ी कहानी???
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.