Delhi Earthquake: 17 फरवरी तड़के सुबह दिल्ली एनसीआर समेत 7 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता 4.00 बताई जा रही है आपको बता दें कि भूकंप सुबह करीब 5:36 पर आया था जिसके कारण लोगों घरों से निकलने पर मजबूर कर दिया आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता भले ही कम बताए जा रही हो लेकिन झटका काफी तेज महसूस किए गए थे जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया था।
कहां-कहां डोली धरती और कितनी थी तीव्रता?
- दिल्ली-एनसीआर– 4 तीव्रता
- सिक्किम– 2.3 तीव्रता
- ओडिशा का पुरी- 4.7 तीव्रता
- बिहार का सीवान- 4 तीव्रता
- हरियाणा– 4 तीव्रता
- नोएडा, मेरठ- 4 तीव्रता
- बांग्लादेश– 3.5 तीव्रता
देश के साथ ही पड़ोसी देश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए सीस्मोलॉजिकल विभाग की माने तो भारत के साथ ही बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 5:36 पर भूकंप के झटका के साथ ही जमीन के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज में भी सुनाई दी कई लोगों का कहना है कि उनको भूकंप के समय ऐसा लगा जैसे कहीं विस्फोट हुआ हो। दिल्ली स्थित धौला कुआं में भूकंप का केंद्र होने के चलते इसका असर दिल्ली में अधिक दिखाई दिया।

