Devotees Gathered In Shiv Temples On Mahashivratri: आज देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है राज्य में स्थित शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। रायपुर स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, प्रशासन के द्वारा भीड़ को काबू करने के लिए हर मंदिर में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
उत्तराखंड की राजधानी, देहरादून में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही करो में खड़े दिखे। महादेव के भक्ति पूजा अर्चना करने के लिए हर छोटे बड़े मंदिर में पहुंच रहे हैं और भगवान को खुश करने के लिए उपवास भी कर रहे हैं।