अपराध पीड़ित योजना के बारे में जनता को करें जागरूक, ACR के संबंध में बनी 4 सदस्य टीम | DGP Abhinav Kumar Form ACR Committee

उत्तराखंड (ACR Committee) के डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस में कर्मचारियों की वार्षिक मतव्य (Annual Confidential Report) ARI दर्ज करने के लिए एडीजी एडमिन की अध्यक्षता में 4 सदस्य समिति का गठन किया है। जिसके जरिए एसीआर दर्ज कराए जाने में निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ज्यादा ध्यान रखा जा सके।

एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट में समिति गठित होने से ग्रेडिंग सिस्टम में भी एकरूपता लाई जा सकेगी। इस समिति में एडीसी एडमिन समिति के अध्यक्ष और पुलिस आईजी कार्मिक, आईजी पीएससी और आईजी इंटेलीजेंस सदस्य होंगे।

अपराध पीड़ित योजनाओं बारे में जनता को करें जागरूक | DGP Abhinav Kumar Form ACR Committee

डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को अपराध पीड़ित योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। डीजीपी अपराध पीड़ित योजना के भुगतान प्रकरण की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने पाया कि कुल अपराध के सापेक्ष में अपराध पीड़ित सहायता पाने वाले बहुत कम है। ACR Committee जिसको देखते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों, थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारियों को इस योजना के बारे में जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इसके लिए न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन आवेदनों को लेकर भी जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े |

भगवान राम के रंग में रंगे सीएम धामी, प्रदेशवासियों से की पर्व बनाने की अपील |

ये भी पढ़े:  Forest Department Update: अब वन उपज की श्रेणी में आएगी कीड़ा जड़ी और गुच्छी मशरूम, वन विभाग द्वारा लिया बड़ा फैसला
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.