Dhami Cabinet Meeting Postponed: 11 सितंबर को होगी अहम मानी जा रही धामी कैबिनेट बैठक, आज अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक टली

Dhami Cabinet Meeting Postponed: आज होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है, जिससे सरकार के कई महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल के लिए स्थगित हो गए हैं। धामी कैबिनेट की बैठक, जो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होनी थी, अब 11 सितंबर को होगी।

आज अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक टली | Dhami Cabinet Meeting Postponed

इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद थी, खासकर तब जब गैरसैंण में हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र के बाद प्रदेश के कई मामलों पर निर्णय लिया जाना था। सरकार के लिए यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें राज्य के विकास से जुड़े कई प्रमुख फैसले लिए जाने थे।

11 सितंबर को होगी अहम मानी जा रही धामी कैबिनेट बैठक | Dhami Cabinet Meeting Postponed

बैठक के टलने के कारण सरकार के कुछ जरूरी कार्यक्रमों और नीतियों के लागू होने में देरी हो सकती है। अब सभी की निगाहें 11 सितंबर को होने वाली अगली कैबिनेट बैठक पर हैं, जहां से उम्मीद की जा रही है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

यह भी पढ़े |

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, आपदा मुआवजा समेत 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव हो सकते हैं पेश

धामी कैबिनेट बैठक समाप्त, सदन में रखे गए 12 प्रस्ताव, जाने बैठक के अहम फैसले

ये भी पढ़े:  Train Derail In Jharkhand : झारखंड में पटरी से उतरी ट्रेन, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, वजह नहीं आई सामने
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.