बोलने में असमर्थ हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, जानें क्या होता है ‘बेल्स पाल्सी’ जिससे ग्रस्त हैं धनंजय मुंडे

Dhananjay Munday Diagnosed By Bells Palsy: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। जिसके कारण उनके राजनीति करियर पर भी असर दिख रहा है I बीमारी के कारण वह महत्वपूर्ण बैठकों का भी हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि बीमारी से ठीक होने के बाद वह बैठकों में हिस्सा लेने लगेंगे।

आपको बता दे की महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ‘बेल्स पाल्सी’ नमक बीमारी से ग्रस्त है, जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर दी बताई। उन्होंने लिखा “15 दिन पहले मेरी दोनों आंखों की सर्जरी हुई थी.. इस दौरान मुझे बेल्स पाल्सी होने के बारे में पता चला।” साथ ही उन्होंने बताया कि वह 2 मिनट से ज्यादा नहीं बोल पा रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है।

क्या होता है बेल्स पाल्सी |

बेल्स पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जिसमें चेहरे पर लगवा या कमजोरी हो जाती है। जिसके कारण चेहरे के एक तरफ अचानक कमजोरी महसूस होती है, भौंह और मुंह लटका हुआ लगता है और एक पलक बंद करने में भी कठिनाई महसूस होती है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को बेल्ट पाल्सी हुआ है, जिसके कारण उनके बोलने की क्षमता प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़े:  ऋषिकेश में गूंजेगा 9 से 15 मार्च तक योग मंत्र, विश्वभर से आएंगे साधक...
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.