Dobhal Chawk Firing Incident Update : डोभाल चौक गोलीकांड में 1 और व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए लोगो ने किया बंद का ऐलान, बुलडोजर कार्यवाही की मांग

16 जून रात को रायपुर के डोभाल चौक पर हुए गोली कांड (Dobhal Chawk Firing Incident Update) में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित डोभाल चौक पर 16 जून की रात एक व्यक्ति के द्वारा तीन लोगों पर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों घायलों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।

गोली कांड को लेकर आज सड़कों पर लोगों का आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने रैली निकाल प्रशासन से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। आपको बता दें कि लोगों आकर्षित लोगों के द्वारा दोपहर 2:00 बजे तक 6 नंबर पुलिया से जोगीवाला तक बंद का ऐलान किया गया है। साथ ही रिस्पना और 6 नंबर पुलिया पर लोगों ने जाम लगा दिया।

गिरवी कार को लेकर चली गोलियां | Dobhal Chawk Firing Incident Update

मामले की जानकारी देते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाले देवेंद्र कुमार और सोनू भारद्वाज प्याज का काम करता है। वह लोगों की संपत्तियों को गिरवी रख ब्याज पर पैसे देता है। नेहरू ग्राम के रहने वाले दीपक बडोला में 15 जून को पुरानी कारों के कारोबार करने वाले सागर यादव को अपनी कार बेचने देती थी, लेकिन अगले दिन रविवार को दीपक को पता चला कि सागर ने कार बेचने के बजाय उसे सोनू भारद्वाज के पास साढ़े 3 लाख रुपए में गिरवी रख दी है। Dobhal Chawk Firing Incident Update

ये भी पढ़े:  क्या है CIBIL स्कोर, लोन के लिए क्यों हैं ज़रूरी, जानिए महत्व ?

अपने कार गिरवी रखे जाने की बात पता चलने के बाद दीपक बडोला ने सागर यादव से अपनी कार मांगी, तो सागर ने दीपक को गालियां देकर उसे वहां से भगा दिया । इस पर बडोला ने सोनू भारद्वाज कार वापस मांगी तो सोनू ने भी दीपक को वहां से भगा दिया। इसके बाद बडोला रविवार रात करीब 10:30 बजे दो दोस्तों सुभाष छेत्री और मनोज नेगी को लेकर सोनू भारद्वाज के घर पहुंचे।

सोनू भारद्वाज के घर पर पहले से ही उसका भाई मोनू भारद्वाज, मनीष, अंकुश, योगेश और पेशेवर बदमाश रामवीर शराब पी रहे थे। जैसे ही दीपक बडोला अपने साथियों के साथ सोनू भारद्वाज के घर पर पहुंचा तो इन सभी ने उन पर गोलियां चला दी। Dobhal Chawk Firing Incident Update

गले और पेट में लगने की गोली लगने के बाद दीपक बडोला घायल हालत में वहां से भाग गया। जबकि छेत्री और नेगी, जिनके पेट में गोली लगी थी, सोनू भारद्वाज के गेट पर ही गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्री के परिवार वाले उन्हें कैलाश अस्पताल ले गए और पुलिस ने नेगी को दून अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को इंद्रेशअस्पताल में भर्ती कराया गया। Dobhal Chawk Firing Incident Update

आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग | Dobhal Chawk Firing Incident Update

अक्रोशित लोगों के द्वारा आरोपी सोनू भारद्वाज के घर पर पथराव किया गया और रैली प्रदर्शन कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। जान देने वाले दो पेशावर बदमाश बीच शहर से होते हुए आशारोड़ी बैरियर तोड़कर भाग निकले । मामले में सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कॉलोनी और सागर यादव निवासी नेहरू ग्राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें की पेशेवर बदमाश रामवीर साल 2020 में रायपुर में हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा है। Dobhal Chawk Firing Incident Update

ये भी पढ़े:  Harish Rawat News Update : वरिष्ठ नेताओं का चुनाव न लड़ना हार का कारण नहीं, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के जाने के बाद पूर्व सीएम ने जताई ना…….

यह भी पढ़े |

मिठाई और नमकीन के दूकान जलकर हुई खाक, मालिक को हुआ 5–6 लाख का नुकसान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.