Earthquake in Kolkata: भूकंप के झटके रुकने का नाम नहीं के रहे है। उत्तराखंड और दिल्ली के बाद आज कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। कोलकाता के साथ ही पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया।
आज, मंगलवार 25 फरवरी को बंगाल की खाड़ी में सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया। बंगाल की खाड़ी में भूकंप आने के चलते कोलकाता के साथ ही पश्चिम बंगाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और NCR में भी भूकंप आया था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की माने तो भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। साथ ही नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.1 तीव्रता काफी खतरनाक भी हो सकती है।