Earthquake In New Zealand: मंगलवार 25 मार्च को न्यूजीलैंड के निवर्तन तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 6.8 मापी गई। न्यूजीलैंड में भूकंप आने की जानकारी संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस के द्वारा दी गई है।
आपको बता दें कि यूएसजीएस के द्वारा शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई थी जो की साउथ आईलैंड के दक्षिण पश्चिमी सिरे से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। राहत की बात यह है कि इतनी तीव्रता के भूकंप आने के बावजूद इस क्षेत्र में सुनामी की कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है।
न्यूजीलैंड के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप साल 1931 में आया था जिसका जिसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी जिसके कारण 256 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। न्यूजीलैंड सरकार के द्वारा जारी की गई नेशनल एडवाइजरी के अंतर्गत कहा गया है कि अगर सुनामी आती है तो भी न्यूजीलैंड पहुंचने में उसको तकरीबन एक घंटा लगेगा, इसी बीच लोगों को सुनामी प्रभावित क्षेत्रों से निकाल लिया जाएगाI