ESMA : उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों पर लागू हुआ एस्मा, 6 महीने नहीं कर सकेंगे हड़ताल | ESMA Imposed on Transport employees

उत्तराखंड में (ESMA Imposed on Transport employees) एक और दो जनवरी को ड्राइवर के द्वारा की गई हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्त रूप अपना लिया है सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है। जिसके चलते अगले 6 महीने तक उत्तराखंड परिवहन निगम का कोई भी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेगा।

हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवर के द्वारा की गई हड़ताल खत्म हो गई है लेकिन अभी भी ड्राइवर पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। ड्राइवर की हड़ताल का असर उत्तराखंड में देखने को मिला। सरकार ने इस विषय पर सख्त कदम उठाते हुए सभी परिवहन कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है।

परिवहन कर्मचारियों पर लागू हुआ ESMA | ESMA Imposed on Transport employees

हड़ताल खत्म होने के दूसरे दिन यानी 4 जनवरी, गुरुवार को परिवहन सचिव अरविंद सिंह हॉकी ने ESMA लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी सेवाओं को अति आवश्यक सेवा मानते हुए उनके कर्मचारियों की हड़ताल आदि निषिद्ध की जाती है।

हड़ताल को लेकर परवहन एमडी भी हुए तलब | ESMA Imposed on Transport employees

एक और 2 जनवरी को ड्राइवर के द्वारा की गई हड़ताल को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम सचिन ने परिवहन निगम के एचडी को भी तलब किया था, साथ ही उनसे हड़ताल में शामिल हुए सभी ड्राइवरों की लिस्ट भी मांगी थी। आपको बता दे की परिवहन सचिव अरविंद सिंह की ने मंगलवार को 2 दिसंबर शाम को हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी और ड्राइवर से बात की थी।

ये भी पढ़े:  Unbiased Polling Underway in Chhatarpur and Chhendla Constituencies, Full Completion Expected in Rajnagar

हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी और ड्राइवरों की मांगों को केंद्र तक पहुंचाने की पहुंचने का आश्वासन दिया था। इसी के साथ परिवहन सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों और पुलिस प्रभारी को निर्देश दिए थे कि उनके शहर में किसी भी तरह की आवश्यक सेवाएं बाधित न हो, जिसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी एसएसपी और एसपी की है।

यह भी पढ़े |

बजाज ने 2024 में अधिक शक्तिशाली बैटरी के साथ चेतक ईवी के दो वेरिएंट लॉन्च किए – कीमत और फीचर्स का खुलासा

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.