पैथोलॉजी जांच के लिए बुजुर्गों को नहीं काटने होंगे अस्पताल के चक्कर, आयुष्मान योजना के तहत होगी यह सुविधा | Pathology Test In Ayushman Yojna

राज्य सरकार (Pathology Test In Ayushman Yojna) अब आयुष्मान योजना में बदलाव करने जा रही है। डायबिटीज सहित खून से जुड़ी अन्य जांचों के लिए बुजुर्गों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को कार्य योजना का प्रस्ताव पर आने के निर्देश दिए हैं।

घर घर जाकर होगी पैथोलॉजी जांच | Pathology Test In Ayushman Yojna

आयुष्मान योजना के तहत अब तक 54.76 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार 60 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को योजना के तहत घर पर निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर 15 दिन में बुजुर्गों का हाल-चाल पूछने और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए घर-घर जाने की भी योजना बनाई है।

निशुल्क पैथोलॉजी सुविधा के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश | Pathology Test In Ayushman Yojna

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्गों के लिए शुरू होने जा रही सुविधा को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है, जिसमें निशुल्क पैथोलॉजी सुविधा का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में 270 तरह की पैथोलॉजी जांच निशुल्क की जा रही है। Pathology Test In Ayushman Yojna

नियमित जांचों के लिए बुजुर्गों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे इसके लिए उन्हें घर पर ही निशुल्क पैथोलॉजी जांच जांच दी जाएगी साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी घर पर बैठे ही दिए जाएंगे।

ये भी पढ़े:  Brutal Murder in Bangaluru City Enrage Fury Among People, More than 30 Body Parts Found in Fridge......

यह भी पढ़े |

7 किलोमीटर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब का सुगम होगा रास्ता |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.