Encroachment Demolition In Dehradun : भारी पुलिस बल के बीच शुरू हुआ अतिक्रमण ध्वस्तीकरण, 1 दिन में हटाए जाएंगे 27 अवैध कब्जे

देहरादून (Encroachment Demolition In Dehradun) के क्रॉसिंग के पास स्थित चुना भट्टा क्षेत्र में नगर निगम टीम के द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने का कार्य किया गया। एनजीटी के आदेश के बाद नगर निगम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही शुरू की है।

आपको बता दें कि नगर निगम की टीम सोमवार को चूना भट्ठा के पास स्थित राजेश रावत कॉलोनी में भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची। अतिक्रमण की कार्यवाही डालने वाला चंदर रोड बस्ती तक की जाएगी एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार साल 2016 के बाद किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की ओर से ध्वस्त किया जा रहा है। Encroachment Demolition In Dehradun

रविवार को क्षेत्र का किया निरीक्षण | Encroachment Demolition In Dehradun

सोमवार को अतिक्रमण ध्वस्त करने से पहले रविवार को डालनवाला पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष भारद्वाज ने चुना भट्टा से चंदर रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया था। आपको बता दें कि पहले दिन 27 अवैध कब्ज को हटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर निगम के द्वारा शुरू कर दी गई है। Encroachment Demolition In Dehradun

यह भी पढ़े |

देहरादून में 7, हल्द्वानी में 14 साल का टूटा रिकॉर्ड, बढ़ती गर्मी से जल्द नहीं मिलेगी राहत

ये भी पढ़े:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया 2200 करोड़ की लागत की 8 योजनाओं का शिलान्यास | Nititn Gadkari Laid Foundation Stone In Tanakpur
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.