पलटन मार्केट में ध्वस्त होगा अतिक्रमण, शनिवार से शुरू होगी कार्यवाही | Encroachment Plan For Paltan Market

अतिक्रमण (Encroachment Plan For Paltan Market) मुद्दे पर सीएम धामी ने पुलिस के अफसर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि शहर को इन्वेस्टर समिट के दौरान जिस तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया था उसी तर्ज पर ही है बनाकर रखा जाए देहरादून शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शनिवार को प्रशासन और पुलिस व्यापक अभियान चलाने जा रही है।

शनिवार से शुरू किया जाएगा अतिक्रमण अभियान । Encroachment Plan For Paltan Market

देहरादून के डीएम सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को देर रात मातहतों के साथ बैठक के साथ ही प्रशासन नगर निगम और अन्य विभागों के साथ अभियान को लेकर समन्वय बनाए। आपको बता दें कि एसपी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान शनिवार से शुरू किया जाएगा। अस्थाई अकरम अतिक्रमण से जहां जाम की समस्या बढ़ रही है तो वही लोगों को आवाज आई में भी परेशानी हो रही है सड़कों पर घूमने वाली ठेलिया दुकानों के बाहर होने वाला अतिक्रमण इसका सबसे बड़ा कारण है।

पहले चरण में चुनी गई 13 प्रमुख सड़क । Encroachment Plan For Paltan Market

अतिक्रमण मुक्त अभियान के पहले चरण में शहर के 13 प्रमुख सड़कों को चुना गया है। इसमें पलटन बाजार भी शामिल है। आपको बता दें कि पहले सर पर उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जो शहर की सूरत को बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं पलटन बाजार में कार्यवाही सोमवार को की जाएगी हाल ही में देशभर के शहरों की स्मार्ट रैंकिंग जारी की गई जिसमें देहरादून की रैंकिंग में एक अंक का सुधार देखा गया।

ये भी पढ़े:  Forest Fire Near Residential Areas : राज्य में बढ़ता वनाग्नि का हाहाकार, 24 घंटे में सामने आई 40 नई घटनाएं, चमोली के साथ श्रीनगर के रिहायशी इलाकों में पहुंची आग

अतिक्रमण कार्यक्रम के खिलाफ कठोर कार्यवाही के बारे में बताते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून शहर की खूबसूरती को बनाए रखने और यातायात सुचारू रखने के लिए आमजन के हित में कठोर कार्यवाही करने का समय आ गया है इस पर शनिवार से एक्शन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े |

नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा हाई कोर्ट, 1 साल तक आसपास की जमीन खरीदने-बेचने पर रोक

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.