Farmers Protest For Road Widening: मंगलवार को डोईवाला क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण ना होने से नाराज ग्रामीणों ने दूधली देहरादून रोड पर जाम लगा दिया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी देहरादून बायपास मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी है।
आपको बता दें कि प्रदर्शन कार्यों का कहना है कि वह देहरादून बायपास मार्ग की चौड़ीकरण की मांग सालों से कर रहे हैं। अब तक तीन मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की गई है, लेकिन अभी तक 7 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू भी नहीं हुआ है। सड़क की संकट स्थिति के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूधली देहरादून रोड पर ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्दी से जल्द सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी की है कि अगर सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।