Fire Broke out In Dehradun Hotel: राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक शादी की बारात के दौरान हुई आतिशबाजी ने एक हँसते-खेलते माहौल को अचानक ही भयावह बना दिया। यह हादसा चकराता रोड स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर मौजूद होटल ब्लेसिंग बेल्स में हुआ, जहां हेमंत कापड़ी अपने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे। बारात की जोरदार आतिशबाजी से उठी चिंगारियां होटल तक जा पहुँचीं, जिससे अचानक आग लग गई और वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों में खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया, और मेहमान जान बचाकर होटल से बाहर भागते नज़र आए।
घटना के वक्त होटल के अंदर जन्मदिन की पार्टी अपने चरम पर थी। मेहमान नाच-गा रहे थे, तभी अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया और फिर आग की लपटें फैल गईं। होटल में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलने की कोशिश की, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जो कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई। आग की भीषणता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।
दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने में काफी मेहनत की, लेकिन तब तक आग कॉम्प्लेक्स की अन्य मंजिलों तक फैल चुकी थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि बाकी मंजिलों पर मौजूद मारुति नेक्शा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। समय रहते लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जानमाल की गंभीर हानि नहीं हुई। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि समारोहों में आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी कैसे जानलेवा बन सकती है।

