Fire Broke out In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 प्रयागराज में महाकुंभ की तीसरी बड़ी घटना सामने आ रही है। महाकुंभ में इस्कॉन के किचन में शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह आग लग गई। आपको बता दें कि आग लगने की घटना का कारण 3 सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है।
गनीमत की बात यह रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आपके कारण कई कॉटेज जलकर राख हो गए। प्रयागराज में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत अग्निशमन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गया। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में आग लगने की घटना हुई है जिसमें शंकराचार्य रोड का पंडाल आगे चपेट में आगया।
महाकुंभ में आज की यह तीसरी घटना है इससे पहले भी तीन सिलेंडर फटने के कारण पंडाल में भीषण आग लग गई थी, इसके बाद महाकुंभ से भगदड़ मचने की घटना सामने आई थी और अब इस्कॉन किचन में सिलेंडर फटने से कई पंडाल जलकर राख हो चुके हैं। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं, जिनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

