Firing In Haridwar : हरिद्वार में ताबड़तोड़ चली गोलियां, 1 युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दिन दहाड़े (Firing In Haridwar) बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। जहां हरिद्वार में दिन पर दिन बदमाश हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आपको बता दे की लक्सर के बुक्कनपुर गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने से इलाके में सनसनी मच गई। गोलियां चलने से एक युवक गंभीर बताई जा रहा है, जिसे आनंद आनंद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच | Firing In Haridwar

हरिद्वार के बुक्कमपुर में गोलियां चलने की घटना बुधवार की बताई जा रही है। गोलियां के चलने की आवाज से गांव में दहशत मची हुई है। फायरिंग में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया आपको बताने की जख्मी युवक की पहचान लेख सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। Firing In Haridwar

घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। युवक के परिजनों के द्वारा गांव के ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की। Firing In Haridwar

यह भी पढ़े |

 नहीं थम रहा निजी और अपंजीकृत वाहनों का चार धाम यात्रा में आवागमन, 7 वाहनों को किया गया सीज़

ये भी पढ़े:  Encroachment Demolition Campaign : दूसरे दिन भी जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान, 74 स्थानों पर पाया गया अतिक्रमण, स्थानीय लोग कर रहे विरोध
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.