Food Poisoning due to Kuttu Atta: नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। त्योहारों के आते ही मिलावट खोर अपना व्यापार शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से लोगों बीमार हो जाते है। लोग व्रत रख शाम को कुट्टू के आटे से बने पकवान कहते हैं लेकिन उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं जिसकी वजह से कोरोनेशन और दून अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हुए हैं।
कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों से मिलने के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत देहरादून जिला अस्पताल में पहुंचे और बीमार लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार कुट्टू को आता खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं विकास नगर, पटेल नगर और कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोर गोदाम से कुट्टू का आटा बांटा गया है। इसके बाद पुलिस के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित दुकानों, गोदाम से युक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया है और लगातार कार्यवाही की जा रही है।