Ajij Kureshi : राजनीति जगत के लिए दुखद खबर, नहीं रहे कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी, 83 की उम्र में लंबी बीमारी के कारण हुआ निधन |

कांग्रेस नेता (Ajij Kureshi) और राज्य के पूर्व राज्यपाल अजीत कुरैशी का 83 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है। आपको बता दें कि कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनके निधन की खबर मिलने के बाद से सियासी जगत में मातम छा गया है।

भोपाल में 24 अप्रैल 1941 को हुआ था जन्म | Ajij Kureshi

दिवंगत अजीज कुरैशी का जन्म भोपाल में 24 अप्रैल 1941 को हुआ था अजीज कुरैशी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं। 2014 में एक महीने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) नियुक्त किया गया था।

मध्य प्रदेश में अजीज कुरैशी को 24 जनवरी 2020 को तत्कालीन कमलनाथ सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था तो वही 1973 में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं अजीज कुरैशी। Ajij Kureshi

यह भी पढ़े |

सीएम धामी की एक बड़ी उपलब्धता, IE 100 में नाम हुआ शामिल, जाने और कौन नेता लिस्ट में शामिल |

ये भी पढ़े:  अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी, कम किराए में देहरादून से डायरेक्ट पहुंचेंगे अयोध्या, आज से सेवा शुरू | Doon-Ayodhya Direct Bus Service
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.