Ghanna Bhai Famous Comedian On Ventilator: उत्तराखंड के वरिष्ठ हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई बीते चार दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घन्ना भाई को पहले पेसमेकर लगाया गया था, जिसके बाद से ही वह अस्पताल में नियमित तौर पर चेकअप करवाने जाते थे। चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचने पर उन्हें खून चढ़ाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
आपको बता दें कि घनानंद उर्फ घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एल्बम में काम किया है। साथ ही उन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। साल 2012 में भाजपा के टिकट पर उन्होंने पौड़ी से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2022 में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी।