Good News For Uttarakhand: शिक्षा क्षेत्र में आई खुशखबरी, देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ पंत विवि, हासिल किया 38वां स्थान

Good News For Uttarakhand: उत्तराखंड के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने साल 2023 24 के द्वारा जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के 100 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में अपना स्थान बनाया है। साथ ही देश के कृषि श्रेणी के विश्वविद्यालयों में अपने पहले के आठवीं स्थान को भी बरकरार रखने में सफलता हासिल की है।

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने वर्ष 2023-24 की एनआईआरएफ रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाते हुए देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है। साथ ही, कृषि श्रेणी के विश्वविद्यालयों में अपने पूर्व के आठवें स्थान को भी बरकरार रखा है।

NIRF ने जारी की सूची | Good News For Uttarakhand

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने सोमवार को देश के लगभग 1200 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की, जिसमें पंत विवि ने ओवरऑल रैंकिंग में 88वां स्थान पाया। पिछले एक दशक से पंत विवि टॉप 100 में स्थान बनाने में असमर्थ था, लेकिन इस बार यह मील का पत्थर हासिल किया है।

NIRF ने जारी की सूची | Good News For Uttarakhand

राज्य सरकार के अधीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पंत विवि ने 38वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि कृषि श्रेणी के विश्वविद्यालयों में पंत विवि ने अपने आठवें स्थान को कायम रखा है। इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, कुलसचिव डॉ. दीपा विनय, निदेशक शोध और अन्य अधिकारियों ने वैज्ञानिकों, कर्मियों, और विद्यार्थियों को बधाई दी है और रैंकिंग में और सुधार के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

ये भी पढ़े:  NCERT ने किया किताबों में बदलाव, कक्षा 1 और 2 के बच्चे पढ़ेंगे सारंगी और मृदंग | NCERT Change Their Syllabus For Class 1 And 2

देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ पंत विवि | Good News For Uttarakhand

पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि डॉक्टर एस के कश्यप ने बताया कि पंत विवि को देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। यहां के वैज्ञानिक और छात्र इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों और छात्रों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों की गुणवत्ता के कारण, इसे देश के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शामिल किया जाता है। Good News For Uttarakhand

यह भी पढ़े |

निकाय चुनाव के बाद शिक्षक करेंगे आंदोलन, मांगों को लेकर है नाराजगी, 11 मई को होगी बैठक

नही सुधर रहा स्कूलों का हाल, नई शिक्षा नीति भी नही दिख रही प्रभावी, 158 स्कूल हुए बंद |

 देश को मिली 13375 करोड रुपए की योजनाएं, पीएम मोदी ने शिक्षा की क्षेत्र में उठाया बड़ा कदम, 36 संस्थाओं का हुआ उद्घाटन |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.